मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति पर पुलिसिया कहर से कांग्रेसियों में उबाल


देहरादून / देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के गुना में दलित दम्पत्ति की पुलिस द्वारा की गई निर्मम पिटाई की कडे षब्दों में निन्दा करते हुए इस घटना के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में प्रदेष मुख्यालय में एकत्र होकर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए उसके पुतले को आग के हवाले किया।


इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा की सदैव देश के कमजोर, दलित, किसान व गरीब वर्ग का उत्पीडन करने की नीति रही है मध्य प्रदेश के गुना की घटना उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में गरीब दलितों पर अत्याचार कोई नई घटना नहीं है इससे पूर्व भी देष के कई भागों में ऐसी घटनायें घटित हुई हैं जिनमें दलित वर्ग को निषाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेष मे इस घटना ने साबित कर दिया है कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा दलित विरोधी है तथा उसके षासन में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मात्र जुमला बनकर रह गया है।


लालचन्द शर्मा ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आसीन हुई है उसकी सरकारों चाहे वह केन्द्र सरकार हो या राज्य की सरकारें हों, विकास का एक भी काम नहीं कर पाई है तथा उसके इषारे पर सोची समझी षाजिस के तहत गरीब व दलित वर्ग के लोगों पर निशाना साध कर आम जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी जब-जब सत्ता में आये तो देष को तोड़ने, देष की जनता को गुमराह करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कमजोर और दलित वर्ग पर लगातार अत्याचार करने का काम करती रही हैं जिसे कंाग्रेस पार्टी कभी बर्दास्त नहीं करेगी तथा इस अन्याय के खिलाफ पूरे देष में सड़कों पर उतर कर संघर्श करेगी। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।  


इस अवसर पर एससीएसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार, सोमप्रकाश वाल्मीकि, शिव कुमार, प्रदेश सचिव कमरखान ताबी, पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, नरेंद्र राणा, डॉ बिजेंद्र पाल, आनंद त्यागी, दीप बोहरा, कैलाश अग्रवाल, संजय सैनी, अनिल नेगी, प्रदेश महामंत्री संदीप चमोली, राहुल पंवार रॉबिन, जिला प्रवक्ता अविनाश मणि, अमनदीप बत्रा, संदीप चमोली, अरुण शर्मा, अनूप पासी, पुनीत कुमार, गोपाल, किशन, रवि शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।


Source :Through E. Mail by uttarakhand zila Congress commetti 


 


 


टिप्पणियाँ