महिला को नहीं हुई औलाद, तो महिला पहुंची तांत्रिक के पास, और फिर?


ऊना / हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां महिला ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर तांत्रिक पर ही अपने लाखों रुपए लुटा दिए / महिला से नौ लाख रुपए ठगने के बाद भी तांत्रिक का लालच बढ़ता गया और जब महिला ने और पैसे देने से मना किया /


यही नहीं तांत्रिक ने उसके पति और बच्चे को मारने की भी धमकी दी |महिला ने थाने में इसकी शिकायत की तो उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी तांत्रिक के एक साथी को गिरफ्तार किया है | पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है /


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ऊना जिला के अधीन पड़ते भटोली गांव का है / जहां की रहने वाली महिला ने पंजाब के नांगल कस्बा के एक तांत्रिक बाबा पर लगभग नौ लाख 20 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है / महिला के मुताबिक तांत्रिक और पैसों की डिमांड पूरी न होने पर उसके पति और बच्चे को मारने की धमकी दे रहा है /


पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी | शादी के कुछ माह बाद उसका गर्भपात हो गया था, जिसके चलते वो परेशान रहने लगी थी / इस दौरान वो अपने पति के साथ अपने मायके की एक महिला के साथ आरोपी तांत्रिक मदन गोपाल उर्फ मद्दी बाबा के पास पहुंची |


इस दौरान बाबा इलाज के बहाने उससे नियमित तौर पर कुछ न कुछ डिमांड करने लगा | इसी बीच महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद तांत्रिक महिला की डिमांड ओर बढ़ती गई |तांत्रिक की धमकियों से डर कर महिला ने उसे चार पंखे और 51 सौ रुपए दिए, लेकिन तांत्रिक की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई |


इससे उब कर महिला ने तांत्रिक को किसी भी किसी तरह की मदद से इनकार कर दिया / डिमांड पूरी न होने पर तांत्रिक ने महिला के पति और बेटे को मारने की धमकी दी / महिला के अनुसार वो आरोपी तांत्रिक के बैंक अकाउंट में अभी तक नौ लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर चुकी है / तांत्रिक की आए दिन होने वाली मांगों को पूरा करने के चक्कर में उसने अपने गहने तक बेच डाले |


महिला का आरोप है कि एक ज्वैलर भी तांत्रिक के साथ मिला हुआ है / वहीं इस मामले में सीनियर पुलिस अधिकारी एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी तांत्रिक के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है |


Source :PTBNews


 


टिप्पणियाँ