महिलाओं ने किया वन विभाग का घेराव


जोशीमठ नगर में चारों तरफ बंदर एवं लंगूर के साथ जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है जिसको देखते हुए आज स्थानीय महिलाओं एवं किसानों ने वन विभाग का घेराव किया महिलाओं एवं किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों बंदरों तथा लंगूर द्वारा उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जो की असहनीय है महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा पहले भी कई बार वन विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित में अर्जी दी गई है


परंतु इस पर कोई कार्यवाही ना होने से महिलाओं तथा किसानों में खासा आक्रोश भी व्याप्त है साथ ही स्थानीय किसानों ने वन विभाग से उनकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग भी की है महिलाओं तथा किसानों का कहना है कि उनकी फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वन विभाग को करनी चाहिए


Source :Through whatsapp 


टिप्पणियाँ