मसूरी: भारी बारिश के चलते मैसोनिक लाज बस स्टैंड के निकट पेड़ गिरने से 3 गाड़ी छतिग्रस्त
मसूरी मैसोनिक लाज बस स्टैंड में गोदियाल रेस्टोरेंट के बराबर में भारी बारिश के चलते एक पेड़ मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर गया।. जिससे नीचे खड़ी तीन टैक्सी गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त ही गई. गनीमत रही कि उस समय गाड़ी में कोई बैठा नही था नही तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
पेड़ के गिरने से गोदियाल रेस्टोरेन्ट की सीढ़ी का छज्जा भी छतिग्रस्त हो गया ।दूसरी औऱ मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के रास्ते मे भी भारी बारिश से एक पेड़ गिर गया जिससे मसूरी गर्ल्स की औऱ जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया।
खबर लिखे जाने तक बस स्टैंड से पिक्चर पैलेस की औऱ जाने वाला मुख्य मार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
Source :Khabar india
टिप्पणियाँ