मौसम अलर्ट: इस जिले में 13,14 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश, आकाशीय बिजली का खतरा


मौसम पूर्वानुमान सूचना के अनुसार 13 जुलाई एंव 14 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश एंव आकाशीय बिजली का खतरा रहेगा. बता दें कि राज्यीय मौसम विभाग द्वारा पहाड़ों के लिए किया दो दिन का मौसमी अलर्ट ।जिसके मध्येनजर जनपद पिथौरागढ़ ,चंपावत ,अल्मोडा ,बागेश्वर जैसे जनपदों को सचेत रहने व ऐतिहातन सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते जनपद पिथौरागढ़ में मौसम विभाग /आपदा प्रबंधन एंव जिला प्रशासन द्वारा उच्च पहाड़ी सीमांत क्षेत्रों में प्रशासन तंत्र अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं आपदा के दृष्टिगत राहत एंव बचाव दल को त्वरित कार्रवाई करने प्रत्येक स्थिती से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है।


Source : Weather department 


टिप्पणियाँ