मौसम अलर्ट : उत्तराखण्ड के ज्यादातर जिलों में बारिश की सम्भावना।
देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना मौषम विभाग ने जताई है। मौषम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर भरी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और टिहरी जिले की ज्यादातर जगहों पर बारिश हो सकती है।
अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं बड़कोट की यमुनोत्री घाटी में गुरुवार रात तेज बारिश होने से यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट, पालीगाड़, कुथनौर के पास मलबा आने से बंद हो गया है। अभी यहां धूप खिली हुई है। भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से रवाडा नगाणगांव मार्ग पर दूसरे दिन भी आवाजाही नहीं हो सकी।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ