मुख्यमंत्री योगी ने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि करने के दिए निर्देश


लखनऊ  / कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के बीच मुख्यमंत्री योगी ने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा वर्तमान में प्रदेश ने 55 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता अर्जित की, इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है । डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाते हुए इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए।


प्रदेश में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के अच्छे नतीजे मिल रहे है । इससे कोविड-19 तथा संचारी रोगों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा।जिलों के नोडल अधिकारी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करें,मुख्य सचिव इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री जी को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।


बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाले रोगों के नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौ-आश्रय स्थल के गौवंश का नियमित चिकित्सीय परीक्षण तथा हरे चारे का प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए।बाढ़ प्रभावित लोगों को समय से सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश।सभी जनपदों में बाढ़ कण्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएं और इन्हें निरन्तर एक्टिव रखा जाए।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ