मुंबई में राजभवन के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव,राज्यपाल कोश्यारी बोले- पूरी तरह स्वस्थ


महाराष्ट्र राजभवन में रविवार सुबह ही 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से ही वहां हड़कंप मच गया था। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सेल्फ आइसोलेशन में जाने की चर्चाएं तेज हो गई थी।एक ट्वीट कर राज्यपाल


   भगत सिंह कोश्यारी ने इन चर्चाओं पर विराम दिया।


 Bhagat Singh Koshyari


@BSKoshyari


I am perfectly alright, and not in self-isolation. I underwent relevant tests, the result of which came negative. There are no symptoms of #COVID19 either.


उन्होंने लिखा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और सेल्फ आइसोलेशन में नहीं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण कराया है और नतीजा नेगेटिव आया है। उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण भी नहीं हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post