मुनस्यारी और धारचूला में बादल फटने से तीन की मौत, छह लापता और तीन घायल
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के मुनस्यारी और धारचूला ब्लॉक में बादल फटने से तीन की मौत, छह से अधिक लापता और तीन घायल। आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन के साथ स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद में जुटे। पिथौरागढ़ जिले में बंगापानी तहसील के टांगा गांव में बादल फटने जैसी आसमानी आफत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देर रात हुई इस घटना में बादल फटाने की सूचना आ रही है। बादल फटने से गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग घायल जबकि छह से अधिक लोग अभी तक लापता हैं।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ