नाले में पड़ी मिली नवजात बच्ची
देहरादून। जनपद देहरादून के विकासनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित डाकपत्थर पुलिस चौकी इलाके में पीएनबी के सामने स्थित एक नाले से नवजात बरामद हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ युवतियां वॉक पर निकली थीं। बैंक के सामने से गुजरते हुए उन्हें नाले से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने नाले के पास जाकर देखा तो वहां पर एक कपड़े में नवजात को रखा हुआ था। नवजात को इस हालत में देख उनका दिल पसीज गया। उन्होंने मामले की जानकारी सड़क से गुजर रहे राहगीरों को दी। जिसके बाद नवजात को नाले से बाहर निकाला गया।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ