नैनीझील में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी


कमल जगाती, नैनीताल


उत्तराखण्ड के नैनीझील में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव को झील से लगने वाले 22 नंबर नाले में उतराता (तैरता)देखा। पुलिस ने गुमशुदा के बेटे को बुलाकर शव की शिनाख्त लक्ष्मी केंथ्यूरा के रूप में की।


मल्लिताल में नयना देवी मंदिर के समीप जल पुलिस चौकी के समीप पड़े शव को देखने के लिए मॉर्निंग वॉक वालों की भीड़ लग गई। अनान-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई।महिला के गले में ताबीज और हाथ मे पीतल के कंगन हैं। बैगनी रंग के कपड़े पहने महिला का शव सवेरे छह बजे लोगों ने सड़क से देखी। पुलिस ने बीती शाम मल्लिताल क्षेत्र के हंस निवास नीवासी परिवार द्वारा लिखाई गई गुमशुदगी के आधार पर परिवार को सूचना दी। परिवार की तरफ से मृतक महिला के बेटे नमन ने शव की लक्ष्मी कैंथयूरा के रूप में पहचान की। महिला के पुत्र नमन ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।


पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, जहां से शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।


Source :PARVATJAN 


 


 


टिप्पणियाँ