नैनीताल: गुलदार ने दूसरी बार महिला को बनाया निवाला। क्षेत्र में खौफ
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में गुलदार ने लगातार दूसरी महिला को मारकर खौफ का माहौल बना दिया है। वन विभाग ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग अब गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग भी कर रहा है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के काठगोदाम में एक गुलदार ने गौला बैराज के जंगलों में घास काटने गई महिला को मार डाला। पिछले 15 दिनों में गुलदार ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। क्षेत्रवासियों में अब वन विभाग की लापरवाही भरे व्यवहार के बाद नाराजगी देखी जा रही है।
Source Parvatjan
टिप्पणियाँ