नैनिताल कार दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल। कोहरे के चलते खाई में गिरी कार
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल में पाइनस के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला। नैनीताल से चार किलोमीटर दूर भवाली रोड पर पाइनस के समीप घने कोहरे के कारण एक Wagon-R कार खाई में गिर गई। देर रात हुए इस हादसे में भीमताल निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि नैनीताल निवासी दूसरा युवक घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि, दोनों बकरीद के लिए हल्द्वानी से बकरा ला रहे थे। इसमें भीमताल निवासी 40 वर्षीय अमीन और 40 वर्षीय नैनीताल निवासी मो० हनीफ भवाली से नैनीताल की तरफ आ रहे थे, जब ये हादसा हो गया। कार लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए। घायलों को राहगीरों की मदद से खाई से सड़क तक लाया गया और 108 की मदद से उन्हें बीड़ीपांडे अस्पताल लाया गया।
जहां डाक्टरों ने भीमताल निवासी अमीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं हनीफ का फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ईद के ठीक पहले हुए इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल छा गया है।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ