नजीबाबाद-बुआखाल मोटर मार्ग पर सड़क टूट खोह नदी में समाई


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। (दुगड्डा)- चूनाधार के पास सड़क खोह नदी मे समा गई। विगत दिनों क्षेत्र मे जारी मध्यम बरसात ही कहर बन कर टूट पड़ी। जहां दुगड्डा कोटद्वार के बीच पिण्याली गदेरे के पास रपटे मे एक कार बह गई थी, जिसमे तीन लोगों की दुखद मौत हो गई थी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग नजीबाबाद बुआखाल के दुगड्डा चूनाधार के पास सड़क भरभरा कर खोह नदी में जा समाई।


वहीं विभाग सड़क खोलने में जुट गया था। फिर भी दुगड्डा तथा कोटद्वार के मध्य दोनो क्षेत्रों में पहाड़ की ओर से तथा सड़क के किनारे खोह नदी की ओर कई जगहों पर डेंजर जोन हैं। अगर आगे फिर बड़ी बरसात हुई तो उक्त सड़क और बुरी तरह प्रभावित होगी। अतः बेहद आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। वहीं संबधित विभाग भी सड़क को आवागमन हेतु सुचारू बनाने में लगातार जुटा हुआ है।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ