नरेंद्रनगर – निर्माणदायी कम्पनी MGCPL के 6 लोगो के खिलाफ थाना नरेंद्रनगर में मुकदमा दर्ज़
नरेंद्रनगर में सुबह 3 बजे पुस्ते की दिवार टूट गयी थी जिसमे से पुस्ते के मलवे में 3 लोगो की जान चली गयी ,गौरतलब है की ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आल वेदर का कार्य चल रहा है और हादसे के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा निर्माणदायी कम्पनी पर अपनी मनमानी व् कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी नाराजगी दिखी जिसके बाद उपजिलाधिकारी के कई समझाने के बाद जनता का गुस्सा शांत करवाया गया /घटना के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मौके पर पहुंचे और तुरंत जिलाधिकारी टिहरी को जांच के आदेश दिए ,बरहाल समाचार लिखे जाने तक निर्माणदायी कम्पनी MGCPL के 6 लोगो के खिलाफ धारा 288/304/506/34 में थाना नरेंद्रनगर में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है
Source :Agency news
टिप्पणियाँ