नरेंद्रनगर सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल ,बगडधार के पास 200 मीटर खाई में गिरी कार


ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगड़धार (निकट मांउटकर्मल स्कूल) के पास एक वैगनआर कार नंबर DL9CR 7229(कीर्तिनगर से दिल्ली जाते समय) खाई में लगभग 200 मीटर नीचे गिर गई जिसमें एक महिला व एक पुरुष सवार थे,


जिसमें आरती सेमवाल D/O नंदराम उम्र 24 वर्ष निवासी झिरकोटी कीर्तिनगर टिहरी की मृत्यु हो गई व एक व्यक्ति चंद्रप्रकाश S/O सत्य प्रकाश उम्र 51वर्ष निवासी झिरकोटी कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल घायल हो गया जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर श्री देव सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार हेतु लाया गया है।


Source:Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ