न्यायालय के आदेश पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों पर चली जेसीबी


 रिपोर्ट- विशाल सक्सेना


दिनेशपुर। न्यायालय के आदेश पर प्रशासन की टीम द्वारा नगर के मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया गया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई के नेतृत्व में बनाई गई राजस्व विभाग की टीम ने नगर के दिनेशपुर गूलरभोज मार्ग पर स्थित भारत गैस एजेंसी के सामने बने नागेश्वर शिव मंदिर को न्यायालय के आदेशानुसार जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया।


बता दें कि, न्यायालय के आदेश पर प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए। धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर उन को हटाए जाने की कार्यवाही आरंभ की गई थी, इस संबंध में उपजिलाधिकारी एपी बाजपेई द्वारा चिन्हित किए गए धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर उनको सोमवार तक धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए कहा गया था। निर्धारित समय अवधि के बाद भी जब धार्मिक स्थलों को नहीं हटाया गया तो विभाग की जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष तहसीलदार भुवन चंद्र आर्य थाना प्रभारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Source :Parvatjan 


 


 


टिप्पणियाँ