ऊंटनी के पैर काटने के मामले में तीन आरोपियों को लिया हिरासत में
सरदारशहर/ चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव साजनसर की रोही में कल एक ऊंट का पैर कटा हुआ मिला। जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ऊंट को उपचार के लिए कल्याणपुरा गौशाला भेजा।
जहां उपचार के दौरान घायल ऊंटनी की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा तुरंत एक्शन में आ गए और मामले में गांव के ही तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों से ही पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि ऊंटनी की उपचार के दौरान मौत हो गई हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसे सजा मिलेगी। गौरतलब है कि ऊंटनी का पैर कटा हुआ मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए दिखाई दिए।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ