ओपी ने संभाली राज्य के नए मुख्य सचिव की कमान


देहरादून /  प्रदेश के नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शुक्रवार को मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया।


आज सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने उन्हें कार्यभार सौपा। वही नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए साफ कहा की राज्य की जितनी प्राथमिकता है उस पर ध्यान दिया जाएगा वही प्रवासियों को रोजगार देने के मुद्दे पर काम किया जाएगा आपको बता दे कि जैसा कि माना जा रहा था आखिरकार वैसा ही हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने नए मुख्य सचिव के पद पर एसीएस ओमप्रकाश की तैनाती कर दी है। एसीएस राधा रतूड़ी की ओर से गुरुवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि शासन द्वारा जनहित में आपको मुख्य सचिव के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव 31 जुलाई यानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। बीते रोज जब मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर उत्पल कुमार सिंह को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी थी दी थी तो यह तय हो गया था कि अब नए मुख्य सचिव की तलाश में सरकार जुट गई है। इधर सरकार की ओर से अपर सचिव अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि ओम प्रकाश को सीएम त्रिवेंद्र का करीबी माना जाता है। आज उन्होंने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ