पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत


नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन कर पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है। इस गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अचानक नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी शुरू की गई। इस दौरान रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इस गोलाबारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 


भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ शुक्रवार को रात नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ सेक्टर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास मोर्टार दागने लगी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी। ’’


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ