पायलेट कांड: सुरक्षा की दृष्टि से की गई लोहिया प्रांगण में पीएसी तैनात


फर्रूखाबाद। डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रांगण में बने हाॅस्टल में रह रहे 108 व 102 के ईएमटी और पायलेटों के साथ मारपीट के मामले में सुरक्षा की दृष्टि से आलाधिकारियों ने पीएसी तैनात कर दी है। आज बाबू का कमरा भी खाली करा दिया जायेगा। 


विवरण के अनुसार 108 एम्बुलेंस के पायलेट आदेश यादव के साथ मारपीट कर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया गया था। जिससे उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज सैफई में चल रहा है। उधर मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन कुछ दोषियों के नाम दर्ज नही किये गये थे। जिसको लेकर ईएमटी व पायलेटों में रोष व्याप्त है। सभी ने अन्य आरोपियों के नाम बढाये जाने की मांग की है। हांलाकि आलाधिकारियों के समझाने पर सभी ने हडताल को कल ही समाप्त कर दिया था। लेनिक जो अन्य नाम प्रकाश में आये है उन्हें भी पुलिस को नोट करा दिये गये है। 


उधर बाबू एमके सिंह का कमरा खाली कराये जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है। बताया गया कि आज एमके सिंह कमरे को खाली कर देंगे। पुलिस कप्तान डा0 अनिल कुमार मिश्र ने ईएमटी व पायलेटों की सुरक्षा के लिए हास्टल में पीएसी तैनात कर दी है। जोकि आराजकतत्वों पर नजर रखे हुए है। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ