पदोन्नति के बाद दुर्गम में जाने से बचने वालों पर नकेल, सरकार की नई नियमावली, राज्य कैबिनेट के फैसले
देहरादून / राज्य कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दी प्रस्तावों की जानकारी। कुल 30 प्रस्तावों पर चर्चा। एक पर कमेटी का गठन।
ये हुए निर्णय
कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी ख़बर
विभागों में होने वाली पदोन्नति को लेकर फ़ैसला। पदोन्नति के बाद दुर्गम में जाने से बचने के लिए कर्मचारी छोड़ते थे। promotion
राज्य अधीन सेवा में पदोन्नति का त्याग करने वालों को लेकर फ़ैसला। सरकार ने बनाई forgo नियमावली। अब 15 दिन के भीतर करना होगा पदोन्नत पद ग्रहण। लिखित में देना होगा promotion ना लेने का कारण। सरकार ने दूसरे नम्बर के कर्मचारी को मौक़ा देने का लिया फ़ैसला
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन
श्रम विभाग में भी कई संशोधन
भारत सरकार की अनुमति से किए गए संशोधन
राजस्व क्षेत्र निरीक्षक के 166 पदों का पुनरीक्षण। 66 पद बढ़ाने की थी माँग। अब 51 पदो को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
2020-21 में मदिरा की 148 दुकान को लेकर फ़ैसला। अगले महीने से शुरू होगा allotment। वित्तीय वर्ष में नहीं उठने का समय काटकर वसूला जाएगा राजस्व
मुख्यमंत्री युवा पेशेवर नीति में कैबिनेट ने किया बदलाव
15000 से बढ़ाकर 35000 महीना किया गया मानदेय
रेरा का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा में पेश करने को मंज़ूरी
राजधानी में कई पेट्रोल पम्प की अनुमति देने को लेकर कैबिनेट में चर्चा
09 लोगों को सड़कों के गेप के बाद मिल सकेगी अनुमति
AICTE को दी जाएगी निशुल्क दो एकड़ भूमि। एक करोड़ से ज़्यादा की राशी को सरकार ने किया माफ़
ग्राम रानिपोखरी में बनेगी ECHS डिस्पेंसरी के लिए दी गई मुफ़्त भूमि। 48 लाख की लागत को किया माफ़
अनुसूचित जाती के छात्रों को लेकर बनाई कमेटी। सरकारी- ग़ैर सरकारी स्कूल की फ़ीस में आ रहे गतिरोध को लेकर मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
मंत्री यशपाल आर्य और मंत्री धन सिंघ रावत सदस्य
उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय अध्यादेश 2020 को मंज़ूरी
सरकार सरकारी University के लिए लेकर आइ umbrella act
उत्तराखंड में शराब हो सकती है सस्ती
मदिरा विनिर्माता के उत्तराखंड में मदिरा supply पर कैबिनेट में चर्चा
माल के मूल्य का दो प्रतिशत लेने को कैबिनेट की मंज़ूरी
Source : Agency news
टिप्पणियाँ