पेंशन लेने पीठ पर लदकर नेपाल से भारत आई 105 वर्षीय दादी। दो देशों के रिश्तों मे घुला रंग


रिपोर्ट- कमल जगाती 


नैनीताल। उत्तराखण्ड से नैपाल सीमा में प्रवेश करने वाले धारचूला झूला पुल से 105 वर्षीय दादी को बरसात में पीठ पर लादकर पेंशन लेने आती तस्वीरों ने दोनों देशों के रिश्तों में रंग भर दिए हैं। नैपाली मूल की दादी भारत में रहकर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गई और अब वो लंबे समय बाद अपनी पेंशन लेने भारत पहुंची थी। इसी तरह गोरखा रेजिमेंट में सेवा देने वाले नैपाली भी हिंदुस्तान में अपनी पेंशन लेने आए। कोरोना और फिर नैपाल के साथ क्षेत्र विवाद के बाद से ही बन्द पड़े आवाजाही के पुलों को ग्रह मंत्रालय और जिला प्रशासन के आदेशों के बाद चार घंटे के लिए खोला गया।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ

Popular Post