फरार 2500 रुपये का इनामी गैंगेस्टर बदमाश मुक्की कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश व एस पी देहात के निर्देशन में थाना कलियर प्रभारी प्रकाश पोखरियाल के कुशल नेतृत्व में फरार वांछित बदमाशो को पकड़ने का सिलसिला लगातार चल रहा है।मुखबिर की सूचना पर थाना कलियर में पंजिकृत गैंगेस्टर के मुकद्दमे में वांछित 2500 रुपये का इनामी बदमाश मुकीम उर्फ मुक्की पुत्र तस्लीम निवासी शामली हाल निवासी खालापार मुजफ्फरनगर को उस समय धर दबोचने में सफलता हासिल की जब वांछित बदमाश किसी से मिलने के लिये रामपुर तिराहा बाईपास मुज्जफरनगर पर खड़ा इंतजार कर रहा था,अभियुक्त को मोके से पकड़कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।।इससे पूर्व भी कलियर पुलिस टीम ने एक गैंगेस्टर इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।कलियर पुलिस के वंचितों के खिलाफ छेड़े गये अभियान से बदमाशो के होंशले पस्त हो रहे है।कलियर पुलिस टीम की उच्चाधिकारियों व जनता में प्रशंसा हो रही है।टीम में शामिल थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल,चौकी इंचार्ज धनोरी यशवंत खत्री,एच सी पी अहसान अली,कां0मो0 हनीफ,दिनेश चौहान,देवी प्रशाद, महिपाल सामिल रहे।
Source :Through whatsapp
टिप्पणियाँ