फौजी के पिता के 5 हत्यारो को किया गिरफ्तार , फरार आरोपी को पकडने के लिए एक्शन मे पुलिस टीम
अमेठी: पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में अपराध एवं वांक्षित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज समय करीब 10.45 बजे प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 298/2020धारा 147/452/427/302/504/34 भादवि व 07 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित वांछित 6 मे से 5 अभियु क्तो को गिरफ्तार कर लिया गया
सी ओ ने बताया कि अभियुक्त मे अशोक कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 गंगाप्रकाश शुक्ला ,.वागीश शुक्ला पुत्र स्व0 गंगाप्रसाद शुक्ला,चन्द्रभान शुक्ला पुत्र स्व0गंगाप्रसाद शुक्ला ,.सागर शुक्ला पुत्र चन्द्रभान शुक्ला,.गौरव शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला नि0गण शुकुलपुर मजरे ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को मुखबिर की सूचना पर चन्द्रभान के मकान के पास से मय आलाकत्ल 3 अदद लाठी व 1 लोहे के राड के साथ गिरफ्तार किया गया।
सी ओ ने घटना के संबंध मे बताया कि दिनांक 21.07.20को शाम करीब 7 बजे अभियुक्तो द्वारा एकराय होकर सामान्य उद्देश्य के लिये वादी सत्यप्रकाश मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्र नि0 शुकुलपुर ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के घर मे घुसकर गाली गलौज देते हुये वादी के पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र को लाठी डण्डो व लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर देने तथा घर पर खड़ी मोटरसाईकिल व पानी निकलने का पाइप तोडफोड़ कर नुकसान पहुचाना तथा घटना से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 298/2020धारा 147/452/427/302/504/34 भादवि व 07 सीएसए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जी रही है ।
सी ओ ने बताया कि एक फरार आरोपी को पकडने के लिए पुलिस टीम लगायी गयी है शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ..एक सवाल के जबाब मे सी ओ ने कहा कि पुलिस कार्यवाही से फौजी व पूरा परिवार संतुष्ट है कही कोई विरोधाभास की बात नही है
श्री राय ने बताया कि अभियुक्तो गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम, प्र0नि0 राजीव सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,उ0नि0 महेन्द्र सिंह सचान थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,का0 पुनीत खोखर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,का0 राजन कुमार थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,का0 जसवन्त कुमार थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी शामिल रहे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ