फिल्म के सेट पर बगैर मास्क पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हो गए ट्रोल


देहरादून / एक फिल्म के मुहूर्त के लिए पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत वीरवार को सोशल मीडिया पर जमकर रोल हुए दरअसल ट्रोल होने के पीछे जायज वजह भी थी। बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष बगैर मास्क लगाए ही फिल्म के मूहर्त शॉट पर पहुँच गए थे। सोशल डिस्टेंसिनग का भी पालन नहीं हुआ। इस पर कांग्रेस ने भी उनकी टांग खिंचाई में देर नहीं लगाई।


क्या कहा कांग्रेसी नेत्री ने


जी हां धोखे_में_मत रहिएगा। यह #आज_ही की तस्वीरें हैं। साथियों एक बार को आप लोगों को यह तस्वीर देखकर लगेगा कि यह पुरानी तस्वीर है क्योंकि मुझे भी ऐसे ही लगा था भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं साथी इसमें आपको #बिना_मास्क के दिखाई पड़ रहे होंगे पर दुर्भाग्य से यह फोटो आज ही का है दरअसल किसी फिल्म शूट के दौरान माननीय अध्यक्ष जी शायद फिल्म सेट के परिवेश से ओवरएक्साइटिड हो गए अपनी ही सरकार के द्वारा लगाए गए नियमों को ही भूल गए। सुना है यह जो गले में लॉकेट डाला हुआ है यह कोरोना वायरस को रोकने की क्षमता रखता है या तो फिर पूरे प्रदेश में यह लॉकेट ही बटवा दीजिए त्रिवेंद्र भेजी कम से कम हम लोग मुकदमों से तो बच जाएंगे


गरिमा दसौनी, कांग्रेसी नेता


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post