पिथौरागढ़: मलवे से निकाले 8 व्यक्तियों के शव! 3 अभी भी लापता
पिथौरागढ़ के तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित क्षेत्र टांगा में गुरुवार को भी प्रातः से ही लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू कार्य जारी रहा। गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में 1 लापता महिला का शव मलवे से निकाला गया।
गुरुवार को प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री व जनपद पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय आपदा प्रभावित टांगा गांव पंहुचे जहां उन्होंने आपदा में लापता लोगों की खोज हेतु चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया गया तथा आपदा प्रभावितों से मिले।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है,उनकी हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने आपदा की घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने अवगत कराया कि लापता व्यक्तियों को खोजने का कार्य जारी रखा जाएगा।
मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आपदा से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति तक राहत अवश्य पंहुचाई जाय।आपदा से खतरे की जद में जो भी गांव आए हैं। वहां रह रहे परिवारों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करते हुए इसे गांवों का भूगर्भीय सर्वेक्षण करते हुए, आवश्यकतानुसार उनके विस्थापन की कार्यवाही कराई जाय।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपदा से जो भी सेवाएं आदि बन्द व प्रभावित हुई हैं, उनके रिस्टोरेशन का कार्य भी यथाशीघ्र किया जाय। इस दौरान उन्होंने गांव में बैठक कर प्रभावितों की समस्याएं सुनने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गुरुवार को चलाए गए रैस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ के 29, आई टी बी पी के 19, एस डी आर एफ के 24, पुलिस व राजस्व,पेयजल, खाद्य आपूर्ति, होम गार्ड, पी आर डी, पुलिस संचार विभाग के 32 कार्मिकों समेत लगभग कुल 104 जवानों व कार्मिकों आदि के द्वारा रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। क्षेत्र में 2 मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है।
बुधवार तक ग्राम टांगा में चलाए जा रहे रैस्क्यू ऑपरेशन में मलवे से कुल 7 व्यक्तियों, माधव सिंह पुत्र चन्द्र सिंह उम्र 70 वर्ष, गणेश सिंग पुत्र माधव सिंह उम्र 40 वर्ष, हीरा देवी पत्नी गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष रोशन कुमार पुत्र जीत राम उम्र 17 वर्ष, तुलसी देवी पत्नी माधो सिंहउम्र 65 वर्ष,दिव्यांशु पुत्र गणेश सिंह उम्र 12 वर्ष,लतिका पुत्री गणेश सिंह, उम्र 10 वर्ष, कुल 7 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए। साथ ही एक महिला का भी शव मलवे से निकाला गया ।
गुरूवार को एक महिला पदमा देवी पत्नी खुशाल सिंह उम्र 45 वर्ष का शव मलवे से निकाला गया। अब तक ग्राम टांगा से कुल 8 लापता व्यक्तियों के शव मलवे से निकाल लिए गए हैं। शेष 3 अभी भी लापता हैं।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ