पिथौरागढ़ में टिड्डी दल का अटैक, किसानों की फसल नष्ट
पिथौरागढ़ में विकासखंड विण के तल्लीसार के बाद टिड्डियों का झुंड मूनाकोट ब्लाक के तड़ेमियां गांव पहुंच चुका है। टिड्डियों ने मक्का और धान की फसल चट कर दी है। टिड्डी दल के दिखने के बाद किसानों में हड़कंप मच गया है। सभी को उनकी फसल की फिक्र हो रही है। वहीं सबसे पहले रुद्रपुर में अचानक टिड्डी दल नजर आया। रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज के पास सीमांत गावों सैजना, सैजनी गांव, रतनपुरा, दरऊ, मटिया में टिड्डी दल देखे गए। टिड्डियों का दल को धान की फसल और गन्ने के ऊपर मंडराते हुए देखा गया।
सीमांत जनपद में टिड्डी दल का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों स्थानों पर रसायन के साथ कृषि विभाग की टीम को भेज दिया गया। टिड्डियों के दल दोनों स्थानों पर मक्का और धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय किसान धुआं लगाकर टिड्डियों के दल को भगा रहे हैं। किसानों ने टिड्डी दल से निजात दिलाने की मांग की है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ