पिथौरागढ़: मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर! तीन व्यक्ति लापता
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। तहसील कार्यालय बंगापानी से प्राप्त सूचना अनुसार क्षेत्र में हो रही वर्षा से ग्राम धामी गांव में दो मकान टूटने से दो लोगों की दबने की सूचना बताई गई है। ग्राम प्रधान धामी गांव द्वारा तहसील कार्यालय को उक्त सूचना दी गई है। घटना की सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद राजस्व, पुलिस एवं एस डी आर एफ की टीम घटना स्थल को रवाना हो गई है। उप जिला अधिकारी धारचूला ए के शुक्ला भी धारचूला से घटना स्थल को रवाना हो गए हैं। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।
तहसील बंगापानी धामी गाँव के भ्यौला तोक मैं भूस्खलन से एक घर दब गया है। जिसमें दो लोग सहित लगभग 40 जानवर लापता बताए जा रहे है लापता व्यक्ति का नाम विशना देबी पत्नी हयात सिंह, उम्र 55 वर्ष जवाहर सिंह 30 बर्ष लापता बताए जा रहे हैं, रात में भारी वर्षा से गांव के लोगों को पता नहीं चल पाया जब सुबह गांव वालों ने घर देखा तो घर ही गायब था, पत्नी के मायका जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
वहीं मुनस्यारी तहसील के बासंबगड में जबरदस्त बारिश से उफनाती नदी भुजगाड का जल स्तर बढ़ने से तहसील तेजम के ग्राम गोटी में एक महिला नाले के पास मलवा आने से दब गयी। वहीं इस नदी ने बासंबगड ,तेजम ,नाचनी में जमकर तबाही मचाई है भुजगाड नदी के किनारें बसे लोगों को प्रसासन दर्शाया तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं इस खबर पर मौके पर एस डी आर एफ, आपदा प्रबंधन विभाग , पुलिस विभाग , राजस्व विभाग की टीम पंहुच चुकी है राहत व बचाव का का कार्य शुरू हो चुका है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ