पूर्वांचल समाज को बड़ी सौगात, पांच बीघा में बनेगा छठ पार्क
देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने धर्मपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या:-74 ब्रह्मपुरी में अमृत योजना के तहत बहुप्रत्याशित छठ पूजा पार्क का शिलान्यास किया। लगभग 5 बीघा भूमि में बनाये जाने वाले इस छठ पूजा पार्क निश्चित रूप से पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। छठ-पूजा पार्क निर्माण के साथ ही पूर्वांचल वासियों को समर्पण भाव से छठ पूजा पद्धति सुनिश्चित करने में सहूलियत तो होगी ही साथ ही साथ सूर्य देव को अर्क-दान देने हेतु उच्च कृत कैनाल का निर्माण भी होगा। रु51.67 लाख निर्माण राशि से छठ पार्क का निर्माण संपूर्ण होगा।
ज्ञातव्य रहे, यह उत्तराखंड समेत संपूर्ण भारत का भी प्रथम छठ पूजा पार्क होगा। पार्क के अंदर ही सूर्य देव को समर्पित भव्य मंदिर का निर्माण कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात पौधारोपण भी किया एवं स्थानीय नागरिकों को पौधों की समुचित देखभाल करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर अनंत सागर , मंडल अध्यक्ष धर्मपाल रावत, क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप , कौशलेंद्र सिंह, श्री संजीव सिंघल, नाथूराम, आशीष गिरी, गौरव बूढ़ा कोटी , विद्या बिष्, जसवीर सिंह जी, श्री विजय कुमार जी, श्री सत्येंद्र कुमार जी, श्री सहदेव प्रसाद जी, श्री देव नाथ जी, श्री हरि किशोर जी श्री सुरेश कुमार जी,श्री रामसेवक जी व स्थानीय जनता उपस्थित रही।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ