प्रदेश के टॉप थ्री अपराधियों में शामिल हुआ हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे


कानपुर: कानपुर में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे का पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद प्रदेश के टॉप थ्री अपराधियों की सूची में पहुंच गया। कानपुर की घटना के बाद अब पुलिस महकमा फिर जागा है।


आपको बता दें प्रदेश के केवल दो अपराधियों पर ही ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित है। इसमें एक है मेरठ का मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो और दूसरा पश्चिमी यूपी में मुनीर के साथ मिलकर लूट की बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दे कर फरार हो जाने वाला आशुतोष।


Source :Agency news


 


टिप्पणियाँ