प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्या को सील करने की तैयारी, 4 अगस्त से इन शहरों नहीं मिलेगा प्रवेश


अयोध्या / राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयारिये जोरों से चल रही है । प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर हाईवे समेत अयोध्या के सभी छोटे-बड़े प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाए जाने की तैयारी चल रही है साथ ही अयोध्या जिले के पड़ोसी जनपद बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी आदि में पूर्व में ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।


आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के चलते अयोध्या को चारों तरफ से सील करने की तैयारी है। इसके लिए अयोध्या समेत फैजाबाद शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर पूर्व में किए इंतजामों की मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से किसी को भी अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post