प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी


रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट


नैनीताल। जिले के रामनगर के गांव पीरुमदारा में युवक युवती ने फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दो बच्चों का पिता था और युवती 18 वर्ष की थी। मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि, उसका प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था। मृतक युवती के परिवार वालों ने दोनों को काफी समझाया भी उसके बाद भी वह नहीं मान रहे थे। मृतक सुरेंद्र मूल रूप से कानपुर का रहने वाला था और वह पीरुमदारा में किराए पर रह रहा था। मृतक युवती संजना भी पास के घर में रहती थी। आज दोनों ने सुबह लिची के बगीचे में फांसी लगाकर जान दे दी।


Source :bright post news


टिप्पणियाँ