पुलिस जांच में सामने आया विकास दुबे को लेकर ऐसा सच


लखनऊ : कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में रोज नए- नए खुलासे होते नजर आ रहे है। सूत्रों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे रायफल लेकर भागा था। इससे सवाल उठना लाजमी है कि विकास अगर घर से ये सारी गतिविधियां कर रहा था तो नकदी वे जेवर तलाशी में क्यों नहीं बरामद हुए।


आपको बता दें विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद छानबीन मे जुटी पुलिस ने कई खुलासे किए है जिसमे यह भी खुलासा हुआ कि वारदात के बाद ढहाए गए विकास के घर से पुलिस को फूटी कौड़ी तक नहीं बरामद हुई थी। जब कि 29 जून को अमर दुबे की अपने घर से शादी के दौरान विकास ने लाखों रुपये पानी की तरह बहाए थे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ