पुलिस को मिली बड़ी सफलता , मुठभेड़ में किया 25,000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार


अमेठी: पुलिस अधीक्षक डॉ॰ ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धऱ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर राजेश कुमार सिंह मय हमराह हाइवे लखनऊ सुल्तानपुर ग्राम मिश्रौली के पास रात्रि गश्त में थे कि प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज देवेश कुमार द्वारा कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई कि एक बदमाश बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से चेकिंग के दौरान असलहा लहराते हुये गौरीगंज से मुसाफिरखाना रोड पर भाग रहा है तथा मेरे द्वारा पीछा किया जा रहा है । 


इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर मय हमराह मुसाफिरखाना बार्डर पर पहुँच कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करने लगे । थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष कमरौली संदीप राय मय हमराह भी चेकिंग स्थान पर पहुँच गये तथा बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करने लगे । चेकिंग के दौरान मुसाफिरखाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर करने लगा।


जिससे एक गोली थानाध्यक्ष कमरौली संदीप राय के सीने में लगी । बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण बाल-बाल बच गये । दूसरी गोली मुख्य आरक्षी हर्ष नारायण तिवारी के दाहिने हाथ में लगी । तीसरी गोली प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर पर चलाई परन्तु वह बाल-बाल बच गये । आत्म रक्षा में प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर द्वारा नाइन एमएम सरकारी पिस्टल से एक फायर, थानाध्यक्ष कमरौली द्वारा दो फायर किया गया । जिससे बदमाश मोटरसाइकिल रोड पर गिरा कर भागने लगा तभी प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज मय हमराह पहुँच गये तथा घेर कर बदमाश को रोड के किनारे भाले सुल्तानी शहीद स्मारक शिलापट्ट के पास समय करीब 04:02 बजे आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा किये गये जवाबी फायरिंग में अभियुक्त को गोली लगने से गिरने पर पकड़ लिया गया । 


पूछने पर अपना नाम अनिल सिंह उर्फ विधायक उर्फ अभिमन्यु पुत्र स्व0 उमाशंकर सिंह निवासी गोठवा गोधाई थाना नगरा जनपद बलिया बताया । कब्जे से एक अदद पिस्टल दो अदद जिन्दा कारतूस तथा मौके से दो अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । पिस्टल पर अंग्रेजी में मेड इन इटली ऑटो पिस्टल लिखा है । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर नहीं दिखा सका जिसे एमवी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कोतवाली जगदीशपुर में वांछित व रुपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ