राजधानी के 4 इलाके पूरी तरह होंगे सील, बढ़ते मरीजों को देख उठाया गया कदम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं।इसे देखते हुए राजधानी के 4 इलाके पूरी तरह होंगे सील, यह कदम, बढ़ते मरीजों को देख उठाया गया। इंदिरानगर और गाजीपुर क्षेत्र , आशियाना, सरोजनीनगर क्षेत्र सील होगा। 20 जुलाई से पूरा क्षेत्र सील किया जाएगा , डीएम ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किया है जिसमे उन्होने कहा आज सामान मंगवा लें, भीड़ में न घुसें प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई होगी ।
आपको बता दें प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 41,383 हो चुकी है। इनमें से 25,743 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 14,628 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ