राजस्थान के चुरू में केरल जैसी घटना, खेत में घुसी ऊँटनी तो काट दिए पैर राजस्थान के चुरू में केरल जैसी घटना, खेत में घुसी ऊँटनी तो काट दिए पैर


चुरू। पिछले दिनाें केरल में विस्फाेटक खिलाकर हथिनी के साथ की गई क्रूरता जैसा मामला शनिवार को राजस्थान के चूरू के साजनसर गांव में सामने आया। यहां एक खेत में एक चार साल की ऊंटनी के घुसने पर तीन लाेगाें ने बर्बरतापूर्वक कुल्हाड़ी से वार कर उसके आगे के पैर काट दिए।


इस घटना के दौरान वहशीपन की सारी हदें पार करते हुए ऊंटनी पर इतनी निर्दयता से वार किए गए कि उसका आगे का एक पैर ताे बिल्कुल ही अलग हाे गया और दूसरे पैर में भी गंभीर चाेट आई हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post