राजोरी में बारूदी सुरंग में हुआ जोरदार धमाका, सेना के जवान हुए गंभीर घायल,


 जम्मू-कश्मीर  / राजोरी में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सेना के अस्पताल उधमपुर में भर्ती कराया गया है / अधिकारियों ने आज बताया कि राजोरी जिले के नौशरा क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया /


इस दौरान दो सैनिक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है / इससे पहले कारगिल सेक्टर में नियंत्रण सीमा रेखा के पास रविवार को भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था /


इस दौरान एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि जवान का पैर गलती से एक पुराने विस्फोटक उपकरण पर पड़ गया, जिसकी वजह से हुए ब्लास्ट में जवान शहीद हो गया /


Source :PTB news 


 


 


टिप्पणियाँ