राम मंदिर बनाने से कोरोना नहीं जाएगाः शरद पवार
मुंबई/ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा। उनके अनुसार, सरकार को इसके बजाय लॉकडाउन से हुए नुकसान की चिंता करनी चाहिए। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार रविवार को सोलापुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कोरोना के हालात का जायजा लेने सोलापुर गए पवार से पत्रकारों ने जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तिथि निर्धारित हो जाने से संबंधित सवाल पूछा तो शरद पवार ने कहा कि हमें तय करना होगा कि कौन सा काम कितना महत्त्वपूर्ण है?
Source :Agency news
टिप्पणियाँ