राम मंदिर कार्यक्रम: योगी के अलावा किसी अन्‍य CM को न्‍योता नहीं, सोनिया-राहुल को भी बुलावा नहीं


नई दिल्ली / राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में किसी राज्य के मुख्यमंत्री को न्योता नहीं दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में सिर्फ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उद्धव ठाकरे को भी इसीलिए न्योता नहीं दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी निमंत्रण नहीं भेजा गया है. 


इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अयोध्या में भूमि पूजन के दिन अयोध्या को मिलेगी 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात. पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास. 5 अगस्त को अयोध्या में करीब 326 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. वही योगी सरकार में शुरू हुई विकास परियोजनाओं के पूरा होने पर करीब 161 करोड़ की परियोजनाओं का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे|


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ