रेलवे ट्रैक में 2 साल के हाथी के बच्चे की ट्रेन की टक्कर से मौके पर मौत!
उप वन क्षेत्र डोईवाला विधानसभा में हाथी की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप… सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे ट्रैक में 2 साल के हाथी के बच्चे की ट्रेन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई. मामला नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है जहां रेलवे क्रॉसिंग में सुबह ट्रेन ठीक जोरदार टक्कर से हाथी के 2 साल के बच्चे की मौत हो गई जिसे हाथी का बच्चा की टक्कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना देते ही मौके पर वन विभाग लछीवाला और थानों रेंज रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे
Source :Agency news
टिप्पणियाँ