सैक्स रैकेट का खुलासा 2 पुरुष 1 महिला गिरफ्तार


देहरादून से लेकर उधम सिंह नगर,हल्द्वानी सहित कई जगह पर सैक्स रैकेट के दलाल अपना कारोबार चला रहे है पुलिस समय समय पर इनको पकड़ कर खुलासे करती रहती है


देहरादून पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अनैतिक देह व्यापार से संबंधित घटनाओं की रोकथाम हेतु anti human trafficking unit का गठन किया गया है,


जिसमें समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आवश्यक दिशा निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक ऐश्वर्या पाल प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून व थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा मय पुलिस टीम के बाजार सेलाकुई में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तो मुखबिर की सूचना पर जमनपुर सेलाकुई से एक किराए के मकान से एक महिला व दो पुरुषों को अनैतिक देह व्यापार करते व कराते पाए जाने पर धारा 3/5/8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत किया गया,


मौके से एक अन्य महिला को रेस्क्यू किया गया, जिससे अभियुक्त गणों द्वारा जबरदस्ती उक्त कार्य करवाया जा रहा था। अभियुक्त गणों को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द करने हेतु कार्यवाई की जा रही है।


पकड़े गए आरोपी


1-आलोक पुत्र बर्फियालाल निवासी ग्राम कन्सेरु नौगांव थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी हाल किराये का मकान जमनपुर थाना सेलाकुई देहरादून।


2-आपदा पत्नी आलोक निवासी उपरोक्त


3-जीशान पुत्र उस्मान अली निवासी मौहल्ला सितारगंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल-पीठवाली गली, थाना सेलाकुई, देहरादून।


ये पुलिस टीम रही शामिल


1-निरीक्षक श्री ऐश्वर्या पाल, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल


2- श्री विपिन बहुगुणा, थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई


3- महिला उपनिरीक्षक किरण डोभाल


4- हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह


5- आरक्षी मनवीर शाह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल


6- आरक्षी महेंद्र सिंह


7- महिला आरक्षी ज्योति देवरानी


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ