संभावित ऑनर किलिंग में गर्भवती नाबालिग के दफनाए शव को निकालकर जांच शुरू
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के बागेश्वर में बेटी को ऑनर किलिंग (आत्मसम्मान हत्या) के लिए मारकर जमीन में गाड़ने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है। बागेश्वर जिले के दुर्गम कांडा गांव में गर्भवती नाबालिग को मारकर जमीन में गाड़ दिया गया था। माँ की शिकायत और मामले के तूल पकड़ने के बाद कक्षा छह में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग की तलाश शुरू की गई।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ