संजीत अपहरण कांड: पुलिस की बड़ी नाकामी, दोस्तों ने किया पैसों के लिए हत्या


कानपुर /  बर्रा से दोस्ती को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है । जिसमे संजीत यादव का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था। जिसके बाद हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। पुलिस ने मामले का बृहस्पतिवार रात खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


आपको बता दें 30 लाख फिरौती जाने के 10 दिन बाद पुलिस खुलासे के करीब पहुंची है। जिसमे पता चला है संजीत के ही छह दोस्तों ने पैसों के लिए अपहरण किया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस छह दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


वहीं गुरुवार देर रात पुलिस ने संजीत की बाइक, बैग आदि बरामद करने के लिए पांडु नदी में गोताखोर उतरवाए और जाल भी डलवाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। संजीत को बरामद करने के लिए एक टीम गाजियाबाद और दूसरी बिंदकी भेजी गई थी। अपहर्ता पुलिस से बचने के लिए चार पहिया वाहन से इधर-उधर घूम रहे थे।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ