सीएम योगी का आॅपरेशन क्लीन, 33 बड़े माफियाओं की मांगी लिस्ट
जमानत पर बाहर आये बड़े अपराधियों पर मुख्यमंत्री की नजर, लिस्ट में बाहुबली राजनेता शूटर शामिल
यूथ इण्डिया न्यूज, लखनऊ। विकास दुबे द्वारा आठ जाबांज पुलिसकर्मियों की हत्या कर दिये जाने के बाद माफियाओं पर बुरी तरह नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूबे में जारी आॅपरेशन क्लीन के चलते 33 बड़े माफियाओं की लिस्ट मांगी गई है और अब तक माफियाओं पर क्या कार्रवाई की गई है इसका भी ब्योरा तलब हुआ है।
सीएम योगी के आॅपरेशन क्लीन के तहत जेलों में बंद माफिया डाॅन का ब्योरा भी तलब किया गया है। फतेहगढ़ जेल में बंद माफिया के अलावा लिस्ट में कई राजनेता व शूटर शामिल हैं जिन पर पुलिस को नये सिरे से काम करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, धु्रव कुमार सिंह, मंडौली जेल में बंद मुनीर, सुभाष ठाकुर, लखनऊ में बंद खान मुबारक, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद रूस्तम, ओम प्रकाश सिंह बबलू, ब्रजेश कुमार सिंह ऐसे तमाम माफिया हैं जिनकी लिस्ट शासन ने मांगी है।
वहीं मुख्यमंत्री ने माफियाओं के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा भी तलब किया है। उधर कानपु में गैंगस्टर विकास दुबे के खातों को जब्त करने की शासन ने तैयारी की है साथ ही उसके परिवार के लोगांे की भी सम्पत्ति की जांच होगी।
ध्वस्त कराया गया विकास का आवास
कानपुर। बदमाश विकास दुबे को लेकर चलाये जा रहे आॅपरेशन क्लीन के तहत आज जेसीबी से उसके गांव में स्थित मकान को पुलिस ने तहसनहस करा दिया।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ