शातिर अपराधी हर्रावाला से गिरफ्तार, कब्जे से एक कार भी बरामद


ऋषिकेश/ मुनी की रेती थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कब्जे से एक कार भी बरामद की है।


      मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार शिवांक उनियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद उनियाल निवासी किशनपुर देहरादून एक साल से धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किए। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर को सक्रिय किया। सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि जिस शातिर को पुलिस तलाश कर रही है। वह हररावाला देहरादून में पहुंचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और शातिर को गिरफ्तार कर मुनी की रेती थाना ले आई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक कार भी बरामद की। कैलाश गेट चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि शातिर युवक वाहन खरीद कर कम पैसे मालिक को देता था और बाकी पैसे देने में आनाकानी करते हुए हड़प लेता था। वाहन को भी दूसरे लोगों को बेच देता था। इस प्रकार के कई मामले आरोपी के द्वारा किए जाने की जानकारी सामने भी आ रही है। जिसकी जांच चल रही है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ