शहीद सीओ पिता को बेटी ने मुखाग्नि देकर किया अंतिम सैल्यूट


कानपुर। दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे द्वारा निर्मम हत्या कर शहीद हुये बिल्हौर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मिश्रा के अंतिम संस्कार में आज कायनात भी उस वक्त आंसू बहाने लगी जब पिता की अर्थी को कंधा देने के लिए बेटियों ने आगे हाथ बढ़ाया। जाबांज पिता को अंतिम सैल्यूट के साथ गर्व और अश्रुपूरित विदाई के इस मौके पर सैकड़ों नम आंखों ने बहादुर पुलिस अफसर को गौरवान्ति होकर अंतिम विदाई दी। 


शनिवार सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा के दौरान बेटियों ने जब पिता को अंतिम कंधा दिया तो गंगा किनारे भैरो घाट पर सैकड़ों लोगांे का जलसा निकल पड़ा। मौके पर एडीजी जय नारायण सिंह ने व्यवस्थायें संभाली। आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी भी मौजूद रहे। 


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ