शिक्षा पर भारी सियासत, राजनीति की भेंट चढ़ती अटल आदर्श स्कूल योजना !


प्रदेश में शिक्षा को बेहतर करने के साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए.शिक्षा महकमे की प्रस्तावित एक अच्छी योजना सियासी गर्त में जाने के आसार बन गए हैं। सरकारी विद्यालयों में घटती छात्रसंख्या और छात्रों ,अभिभावकों में पब्लिक स्कूलों के प्रति बढ़ते मोह को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने हर ब्लॉक में दो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। इन अटल आदर्श स्कूलों के लिए खुद शिक्षा मंत्री ने विभिन्न जिलों और ब्लॉकों में जाकर जनता से फीडबैक लिया। महकमे ने 190 स्कूलों की सूची भी तैयार कर ली। अब मंत्रीजी ने फरमान सुनाया है कि इन स्कूलों के बारे में स्थानीय विधायकों से भी सुझाव लिए जाएं।स्थानीय विधायक की पसंद के स्कूल को अटल आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जाएगा।


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अफसरों को ब्लॉकवार स्कूलों के बाबत स्थानीय विधायकों से राय मशविरा के निर्देश दिए हैं। विधायकों की पसंद के अनुसार, 20 जुलाई तक नए सिरे से रिपोर्ट बनाने को कहा गया।विधायकों से सुझाव लेने का मतलब अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों को लेकर खींचतान शुरू। प्रदेश में 95 ब्लॉक हैं और 70 विधायक। देहरादून, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार और नैनीताल जैसे जिलों में ब्लॉकों की संख्या से ज्यादा विधायक हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना पर अड़ंगा तय माना जा रहा है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ