सिडकुल से घर लौट रही युवती संग लूट। मौके से फरार लुटेरे
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। सिडकुल से काम कर घर लौट रही युवती का पर्स मोटरसाइकिल सवार झपटमारों ने छीन लिया और मौके से भाग निकले। बाद में युवती ने हल्ला किया जब तक लोग इकट्ठा हो पाते झपटमार ओझल हो गए। युवती ने इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड पांच निवासी नारायण राय की पुत्री चीकू शुक्रवार की रात्रि सिडकुल से काम कर घर लौट रही थी। इतने में मुख्य बाजार पहुंचते ही पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे और उसके कंधे पर लटका बैग छीनकर भाग निकले।
जब युवती ने हो हल्ला किया और लोग इकट्ठा हुए तब तक झपटमार तेज़ गति से गायब हो गए। पीड़िता ने इसकी सूचना फोन कर थाना पुलिस को दी। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह हत्थे नही चढ़े। चीकू ने बताया उसके पर्स में मोबाइल, एटीएम और कुछ पैसे थे। जबकि पुलिस बल पल-पल शहर से हूटर बजा कर निकलती रहती है। घटना से चंद कदम की दूरी पर पुलिस बल भी तैनात रहता है। उसके बावजूद भी झपटमारों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ