स्कॉलर्स होम स्कूल पर लगा 01 लाख रुपये का जुर्माना
दून के नामी स्कूल पर शिक्षा विभाग ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरटीई के तहत पंजीकरण नहीं करवाने पर शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है। उधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विभाग में पूर्व में ही आवेदन कर दिया गया था, लेकिन लंबे समय तक फाइल लटकाकर रखी गई।
शिक्षा विभाग ने स्कॉलर्स होम स्कूल को फरवरी व मार्च माह में लिखित निर्देश जारी कर आरटीई के तहत पंजीकरण करवाने को कहा गया था, लेकिन स्कूल की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि जुर्माने की रकम जमा नहीं की गई। अब तहसील से स्कूल की आरसी काटने के बाद जुर्माने की रकम स्कूल ने जमा कर दी है।
स्कूल की ओर से विभाग में पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन जानबूझकर फाइल आगे नहीं बढ़ाई गई। हमारे स्कूल में बीते कई सालों से आरटीई के तहत छात्र पढ़ते आ रहे हैं। विभाग से भी पूछा जाना चाहिए कि अब छात्रों को यहां किस आधार पर भेजा गया। पूरे प्रकरण को डीएम के सामने रखेंगे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ